Benefits of Chirchita: चिरचिटा एक औषधीय पौधा है. चिरचिटा का इस्तेमाल आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाता है. इसका इस्तेमाल आप कई तरीको से कर सकते है.
भारत में चिरचिटा का पौधा कई नामों से जाना जाता है. इसीलिए इसे इसे चिरचिरा, प्रिकली चाफ फ्लावर और लटजीरा भी कहा जाता है. यह औषधीय पौधा कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसमें काफी मात्रा में क्षार पाया जाता है इसलिए इसका प्रयोग चिरचिटा क्षार और चिरचिटा क्षार तेल बनाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। झाड़ियों जैसा दिखना वाला ये पौधा आपको सेहत से जुड़ी कई बीमारियों से राहत दिला सकता है. ये पाचन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है.
चिरचिटा का पौधा हमारी ऑरल हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. आप इस पौधे का इस्तेमाल चोट लगने पर भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं चिरचिटा का पौधा हमारी सेहत को कौन-कौन से फायदे पहुंचाता है.
गठिया रोग से राहत के लिए
खराब जीवनशैली और बढ़ती उम्र में आमतौर से लोगों को गठिया की समस्या का सामना करना पड़ता है. इस रोग से राहत पाने के लिए आप चिरचिटे के पत्तों को पीस लें. इन्हें गर्म करें. इसके बाद इसे प्रभावित जगह पर बांध लें. चिरचिटा के पत्ते आपको गठिया के दर्द से राहत दिलाएंगे. साथ ही ये आपको सूजन से भी बचाते हैं.
डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए
डायबिटीज की समस्या से राहत पाने के लिए आप चिरचिटा के पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटी डायबिटीक गुण होते हैं. जो की ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए आप रोज एक चम्मच इसका रास ले सकते है.
दांतों के दर्द में राहत के लिए
दांतो का दर्द एक ऐसा दर्द जिससे कोई इंसान सायद ही कभी बच पाया हो दांतो का दर्द असहनीय होता है. इसे ठीक करने के लिए आप चिरचिटे की जड़ का इस्तेमाल दातुन की तरह कर सकते हैं. दांतों के दर्द को ठीक करने का ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है. इस से दातों का दर्द दूर होता है. आप इससे रोजाना सुबह उठकर दातुन भी कर सकते हैं. ये जड़ मुंह की दुर्गंध को भी दूर करती है.
घाव का उपचार
चिरचिटा का इस्तेमाल आप घाव ठीक करने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए इस पौधे की जड़ों को तिल के तेल में पका लें. अब इसे घाव पर लगाएं. इसे कुछ देर तक लगा रहने दें. इससे आपको घाव के दर्द से राहत मिलेगी. इसके साथ चिरचिटा की पत्तियों का इस्तेमाल घाव को क्लीन करने के लिए कर सकते हैं.
ओरल हेल्थ
कई बार लोग मुंह के छालों से काफी परेशान रहते हैं. ये न केवल काफी दर्दनाक होता है, लेकिन इस वजह से खाना खाने में भी काफी परेशानी होती है. आप इन पत्तों का काढ़ा बनाकर गरारे कर सकते हैं. इससे आपके छालों को आराम मिलेगा. इसके साथ ही आपको छालों से राहत मिलेगी.
खुजली
रूट पाउडर और एक चुटकी नमक को बाह्य रूप से प्रभावित अंग पर लगाने से खुजली में आराम मिलता है.
कीड़ों का काटना, सोरिसिस
कीड़े के काटने पर इसके पत्तो का पेस्ट बनाकर प्रभाबित हिस्से पर लगाने से आराम मिलता है.
(इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Taaza Tiding इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही इस पर अमल करें.)